GPM: पेंड्रा में बीते तीन दिनों में चोरी की दो अलग-अलग वारदाते सामने आई है. पहले मामले में एक किराने की दुकान से 68,500 रुपये नकद और सामान चोरी हुआ, जबकि दूसरे मामले में एक शिक्षिका के घर से सोने-चांदी के जेवर, स्कूटी और 20,000 रुपये नकद सहित कुल 99,000 रुपये की चोरी हुई.
किराने की दुकान में कर्मचारी ने की चोरी
अमरपुर रोड पर गर्ग मोटर्स के पास पवन अग्रवाल की किराने की दुकान में 3 मई 2025 की रात 2:50 से 4:14 बजे के बीच चोरी हुई.सीसीटीवी फुटेज में दुकान के कर्मचारी मनीष केंवट को सामान और 68,500 रुपये नकद चुराते देखा गया.मनीष ने छत के रास्ते दुकान में प्रवेश किया और सिगरेट, पान मसाला, चांदी के सिक्के आदि चुराए.पवन अग्रवाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
शिक्षिका के घर से जेवर और स्कूटी गायब
शिक्षक कॉलोनी में रहने वाली शिक्षिका भावना कौशिक के घर 30 अप्रैल से 5 मई 2025 के बीच चोरी हुई. अज्ञात चोर ने ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर, एक पीले रंग की प्लेजर स्कूटी (CG 31 A 3025) और 20,000 रुपये नकद चुराए.चोरी का सामान कुल 99,000 रुपये का बताया जा रहा है.पड़ोसी के सूचना देने पर भावना ने पुलिस को सूचित किया.
पुलिस जांच शुरू
दोनों मामलों में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.किराने की दुकान की चोरी में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मनीष केंवट की तलाश जारी है, जबकि शिक्षिका के घर की चोरी में अज्ञात चोर की पतासाजी में पुलिस जुटी हुई है…