गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही: छत्तीसगढ़ के मरवाही थाना क्षेत्र से 2 दुखद घटना सामने आई है, यहां करगीकला ग्राम पंचायत में एक बच्चे की मौत हो गई. 6 वर्षीय गीत सिंह खेलते समय खेत की बाउंड्री पर लगे बिजली के झटका तार की चपेट में आ गया. बच्चे की पीठ बुरी तरह झुलस गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक बच्चे के पिता का नाम ईट लेस सिंह है.
क्षेत्र में किसान अपनी फसलों को मवेशियों से बचाने के लिए बाउंड्री पर बिजली से प्रवाहित झटका तार का इस्तेमाल करते हैं. यह तार मवेशियों को बिजली का झटका देकर फसलों से दूर रखता है. मरवाही पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद मर्ग कायम किया है. बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मरवाही के पर्यटन स्थल लखनघाट नदी में नहाने के दौरान एक दुखद हादसे में सिवनी निवासी युवक आलोक गुप्ता की डूबने से मौत हो गई. घटना गुरुवार को उस समय हुई, जब आलोक अपने 2 दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था. मिली जानकारी के अनुसार, नहाने के दौरान आलोक गहरे पानी में चला गया और डूब गया. फिलहाल पुलिस मामले में मर्ग कायम कर लिया गया और पूरे मामले की जांच की जा रही है. वही इन हादसो से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है.