‘दो ट्रेनों का एक जैसा नाम…’ दिल्ली पुलिस ने बताया स्टेशन पर आखिर कैसे मची भगदड़

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को हुई भगदड़ मामले पर दिल्ली पुलिस ने अपना बयान जारी किया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, दो ट्रेनों के एक जैसे नाम को लेकर यात्रियों में असमंजस की स्थिति पैदा हुई, जिसके कारण भगदड़ मची. दिल्ली पुलिस ने अपने बयान में कहा कि “प्रयागराज” नाम से दो ट्रेनें थीं. प्रयागराज एक्सप्रेस और प्रयागराज स्पेशल.

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने अपने बयान में क्या कहा…

दिल्ली पुलिस ने बताया कि प्रयागराज स्पेशल ट्रेन के प्लेटफॉर्म नंबर-16 पर पहुंचने की घोषणा से भ्रम की स्थिति पैदा हो गई, क्योंकि प्रयागराज एक्सप्रेस पहले से ही 14 नंबर पर खड़ी थी. जो लोग प्लेटफॉर्म 14 पर अपनी ट्रेन के लिए नहीं पहुंच सके, उन्हें लगा कि उनकी ट्रेन 16 नंबर पर आ रही है जिससे भगदड़ मच गई. हालांकि, ये दो अलग-अलग ट्रेनें थीं. दिल्ली पुलिस ने बताया कि प्रयागराज की ओर जाने वाली चार ट्रेनें थीं, जिनमें से तीन ट्रेन देरी से चल रही थी. जिसके कारण स्टेशन पर अप्रत्याशित भीड़भाड़ हुई.

जब भगदड़ हुई तो…

प्लेटफार्म 14: प्रयागराज एक्सप्रेस 2418 (रात 10:10 बजे प्रस्थान के लिए निर्धारित)

प्लेटफार्म 12: मगध एक्सप्रेस (कुंभ के लिए) (थोड़ा लेट थी)

प्लेटफार्म 13: स्वतंत्रता सेनानी (कुंभ के लिए) (विलंब)

प्लेटफार्म 15: भुवनेश्वर राजधानी (कुंभ के लिए) (विलंब)

उधर, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद रेलवे प्रशासन जांच में जुट गया है. हादसे के बाद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के आईजी समेत वरिष्ठ अधिकारी प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली. अधिकारियों ने उस सीढ़ी का निरीक्षण किया, जहां भगदड़ मची थी और हादसे की वजहों को समझने का प्रयास किया.

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि अधिक भीड़, अव्यवस्थित यात्री प्रबंधन और संभावित गलत अनाउंसमेंट के कारण भगदड़ की स्थिति बनी. रेलवे के अधिकारी सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयानों के आधार पर घटना की जांच में जुटे हुए हैं.

बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई. इस मामले में दिल्ली पुलिस सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच करेगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि अफरा-तफरी मचने से पहले क्या हुआ था.

Advertisements