सोनभद्र : जिले के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र में स्थित लौवा नदी पुल पर आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में दोनों ट्रक के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
Advertisement
दरअसल, एक ट्रक कोयला लेकर खड़िया से टाटा जा रहा था, तभी लौवा नदी पुल के पास कांच की सीसी लदी एक अन्य ट्रक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में दोनों ही ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और दोनों चालकों को भी गंभीर चोटें आईं हैं.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल चालकों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. फिल्हाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
Advertisements