अमेठी: जिले के मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के गुन्नौर मोड़ पर सोमवार की दोपहर इनोवा और फार्चूनर कार के बीच टक्कर हो गई. टक्कर के बाद मामला तनावपूर्ण हो गया. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जानबूझकर टक्कर मारने और फायरिंग करने के आरोप लगाए. घटना की सूचना मिलते ही भाले सुल्तान और मुसाफिरखाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. मुसाफिरखाना पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की.
एक पक्ष के नेवादा निवासी अखिलेश सिंह ने बताया कि वे मुसाफिरखाना बैंक से पैसा निकालकर घर वापस लौट रहे थे. उनका आरोप है कि गुन्नौर मोड़ से थोड़ा पहले एक बाइक सवार ने उनके ऊपर फायरिंग की. उसके बाद गुन्नौर मोड़ पर उनकी गाड़ी को जबरन रोकने का प्रयास गाड़ी में टक्कर मारकर किया गया. किसी तरह वह बचकर क्षतिग्रस्त वाहन के साथ पास में स्थित कादूनाला चौकी पहुंचे.
अखिलेश ने कैमा निवासी विक्रम सिंह उर्फ विक्की सहित पांच लोगों के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी. वहीं, दूसरे पक्ष से विक्रम सिंह ने भी अखिलेश सिंह और उनके साथियों पर फायरिंग करने और जानबूझकर उनकी गाड़ी में टक्कर मारने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी.
एसएचओ विवेक कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. एक-दूसरे पर आरोप लगाने वाले दोनों लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.