पिकनिक मनाने गए दो युवक नहाते समय सुनार नदी में डूबेः दमोह से चार दोस्तों के साथ आए थे, SDRF की टीम कर रही तलाश

दमोह: जिले के नरसिंहगढ़ चौकी क्षेत्र में सुनार नदी में पिकनिक मनाने पहुंचे चार दोस्तों में से दो युवक नहाते समय गहरे पानी में डूब गए. घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार, दमोह नगर के बजरिया वार्ड कसाई मंडी निवासी 22 वर्षीय आबिद कुरैशी और 24 वर्षीय माजिद कुरैशी अपने दो अन्य दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए नरसिंहगढ़ क्षेत्र की सुनार नदी पहुंचे थे. चारों युवक नहाने के लिए नदी में उतरे, लेकिन नहाते-नहाते आबिद और माजिद गहरे पानी की ओर चले गए.

Advertisement1

नदी में तेज बहाव होने की वजह से दोनों संतुलन खो बैठे और देखते ही देखते पानी में डूब गए. साथियों ने तत्काल चीख-पुकार मचाई और किसी तरह किनारे आकर परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और नरसिंहगढ़ चौकी पुलिस को सूचना दी. खबर मिलते ही चौकी प्रभारी अभिषेक पटेल अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. उन्होंने तुरंत एसडीआरएफ टीम को बुलाया.

एसडीआरएफ टीम प्रभारी प्राची दुबे के नेतृत्व में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. गोताखोरों की टीम नदी में उतरी और तलाश अभियान प्रारंभ किया गया. हालांकि, नदी में तेज बहाव और गहराई अधिक होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में लगातार कठिनाइयाँ सामने आ रही हैं. साथ ही नदी की लंबाई अधिक होने से भी सर्च ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं.

इधर, जैसे ही घटना की खबर इलाके में फैली, बड़ी संख्या में लोग नदी किनारे जमा हो गए. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और परिजन लगातार अपने लापता बेटों की सलामती की दुआ कर रहे हैं. पथरिया एसडीएम निकेत चौरसिया भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना की पूरी जानकारी ली. एसडीएम ने बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. फिलहाल एसडीआरएफ और पुलिस की संयुक्त टीम दोनों युवकों की तलाश में जुटी हुई है.

घटना ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है. आसपास के लोग कह रहे हैं कि पिकनिक मनाने गए दो युवकों की यह दर्दनाक घटना सभी के लिए एक सबक है कि बरसात के मौसम में नदी-नालों में नहाने से बचना चाहिए. आखिरी खबर मिलने तक दोनों युवकों का कोई सुराग नहीं मिल सका था और एसडीआरएफ की टीम लगातार देर रात तक खोज अभियान चला रही थी.

Advertisements
Advertisement