भरतपुर: शाम को टहलने निकली दो युवतियों से छेड़खानी और मारपीट, खेत में बेहोश मिलीं…होश में आते ही बयां की दिल दहला देने वाली आपबीती

भरतपुर: चिकसाना थाना क्षेत्र में दो युवतियों के साथ छेड़खानी और मारपीट का मामला सामने आया है. दोनों युवतियों को बेहोशी की हालत में खेत में पाया गया था. होश आने पर युवतियों ने पुलिस को बताया कि कोचिंग जाते समय कुछ युवक उनका पीछा कर रहे थे और शाम को टहलने गईं तो आधा दर्जन लोगों ने उनके साथ छेड़खानी की. विरोध करने पर बेरहमी से पिटाई की गई, दोनों युवतियों का इलाज आरबीएम अस्पताल में चल रहा है, पुलिस ने घटना के बारे में दोनों युवतियों से जानकारी ली है.पुलिस मामले की जांच कर रही है.मामला दर्ज होने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पीड़िता ने बताया कि हम दोनों बहन बाइक से भरतपुर कोचिंग के लिए जाते हैं. आए दिन हमारा कुछ लड़के पीछा कर परेशान करते है.शाम को साढ़े चार बजे जब हम दोनों बहन टहलने गई तो कुछ लोगों ने हमारे सामने कार रोककर छेड़खानी शुरू कर दी.हम दोनों बहनों ने विरोध किया तो उन्होंने लोहे के सरिया से उन्हें बेरहमी से पीटा दो युवकों के पास अवैध हथियार भी थे.उसके बाद हमें बेहोशी के हालात में छोड़ भाग गए.जब हमें होश आया तो हम अस्पताल में मिले.

एएसपी शंकर लाल मीणा ने बताया कि दो अज्ञात युवितयों के बेहोशी के हालात में मिलने की सूचना मिली थी.लेकिन युवतियां चिकसाना थाना क्षेत्र की निवासी है. वह अपने साथ छेड़खानी और मारपीट करने का मामला बता रही हैं पुलिस जांच कर रही है और मामला दर्ज होने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement