परस्मानिया पठार के राजा बाबा फॉल में दो युवक डूबे: सुरक्षा बैरीकेट्स तोड़कर 8 लोग नहाने उतरे थे, SDRF-गोताखोर कर रहे तलाश

मध्यप्रदेश: उचेहरा के परसमनिया पठार स्थित राजा बाबा वॉटर फॉल में शुक्रवार शाम पिकनिक मनाने आए दो युवक डूबकर लापता हो गए. घटना शाम 5 बजे के आसपास की है. उचेहरा थाना क्षेत्र के पिपरी कला से 8 युवक तीन बाइक पर राजा बाबा फॉल पर पहुंचे थे. वन विभाग द्वारा लगाए गए सुरक्षा बैरिकेड्स को नजरअंदाज कर कुछ युवक झरने में नहाने उतर गए.

इसी दौरान बालकृष्ण कुशवाहा और आयुष कुशवाहा गहरे पानी में चले गए. साथी युवकों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे. युवकों के कपड़े और अन्य सामान बरामद बचे हुए 6 युवकों ने देर रात उचेहरा थाने पहुंचकर घटना की सूचना दी. पुलिस ने मौके से लापता युवकों के कपड़े और अन्य सामान बरामद किए. घटना में बचे युवकों में कुसुमलाल कुशवाहा, पुष्पराज खुशवाहा, जीवनलाल विश्वकर्मा, सतीश कुशवाहा, अजय कुशवाहा और शिवम कुशवाहा शामिल हैं.

स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने रात भर सर्च अभियान चलाया. शनिवार सुबह से SDRF और गोताखोरों की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. समाचार लिखे जाने तक दोनों युवकों का कुछ भी पता नहीं चल पाया है. हादसे की खबर से गांव में शोक का माहौल है. राजाबाबा फॉल मानसून के दौरान विशेष रूप से खतरनाक हो जाता है. हर साल यहां पर्यटकों के डूबने की घटनाएं होती हैं. इसके बावजूद लोग सुरक्षा नियमों की अवहेलना करते रहते हैं.

Advertisements
Advertisement