बिलासपुर में स्टाइलिश चाकू लेकर घूमते मिले दो युवक:उनके पास से 10 बटनदार चाकू बरामद, चाकूबाजी की वारदात रोकने पुलिस का एक्शन

बिलासपुर में लगातार हो रही चाकूबाजी के बीच पुलिस ने चाकू लेकर घूमने और ऑनलाइन चाकू मंगाने वालों की धरपकड़ शुरू कर दी है। रविवार को रेलवे इलाके में स्टाइलिश चाकू लेकर घूम रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से 10 बटनदार चाकू बरामद किया गया है। मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है।

Advertisement

सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि, एसीसीयू की टीम को सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन सर्विस प्रोवाइडर क्षेत्र में दो युवक धारदार हथियार लेकर घूम रहे हैं। इस पर पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर सरकंडा क्षेत्र के अशोक नगर डीएलएस कालेज के पास रहने वाले निखिल साहू (19) को पकड़ लिया।

उसके पास से आठ चाकू बरामद किया गया। वहीं, गौरेला के मंगली बाजार हनुमान मंदिर के पास रहने वाले सुमित चौरसिया (20) से दो चाकू जब्त किया गया है। दोनों युवकों को तारबाहर थाने लाकर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

ऑनलाइन चाकू मंगाने वालों से हुई पूछताछ

एसीसीयू की टीम ने ऑनलाइन शापिंग प्लेटफार्म से धारदार हथियार मंगाने वालों की जानकारी जुटाई है। इसमें पता चला कि जिले में 40 लोगों ने धारदार हथियार मंगाए हैं। इसके बाद पुलिस ने संबंधित से संपर्क कर पूछताछ के लिए थाने बुलाया। इसमें पता चला कि ज्यादातर लोगों ने घरेलू उपयोग के लिए चाकू मंगाए थे।

वहीं, पांच युवकों की गतिविधियां संदिग्ध मिली। उन्हें संबंधित थाने भेजकर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इसमें एक सरकंडा, दो सिरगिट्टी, एक मस्तूरी और चकरभाठा थाना शामिल है।

Advertisements