सोनभद्र : गुजरात कमाने गए सोनभद्र जिले के कोन थाना क्षेत्र के कोन गांव निवासी दो युवक की मौत की खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. दोनों युवकों का शव उनके गांव में आते ही मातम फैल गया है. बताते चलें कि कोन गांव निवासी दो युवक सुचित कुमार (40) और महेश कुमार (22), गुजरात के एक रासायनिक कारखाने में काम करते थे जहां शनिवार को हुए जहरीली गैस रिसाव के कारण दोनों की मौत हो गई थी.
गुजरात के भरूच जिले के भरुच स्थित फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड में काम कर रहे दोनों युवक, पिछले सप्ताह से फैक्ट्री में तैनात थे. शनिवार रात को नाइट शिफ्ट के दौरान फैक्ट्री में जहरीली गैस रिसाव हो गया, जिससे कई कर्मचारी बेहोश हो गए. सुचित और महेश को भी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी.
मंगलवार को दोनों का शव गांव पहुंचते ही उनके परिवारों में कोहराम मच गया. सुचित के तीन छोटे बच्चे हैं और महेश की शादी नहीं हुई थी. गांव वाले इस हादसे से बेहद दुखी हैं. दूसरी ओर कंपनी ने मृतकों के परिवारों को 20 हजार रुपये नकद और 15-15 लाख रुपये की सहायता राशि देने का आश्वासन दिया है.
इस घटना ने एक बार फिर प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं. ऐसे हादसों को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं, यह एक गंभीर सवाल है. बहरहाल दोनों युवकों की मौत से उनके गांव और परिवार में मातम का माहौल व्याप्त हो गया है.