Left Banner
Right Banner

बहराइच में सड़क हादसों में दो युवकों की मौत, पांच घायल

बहराइच: सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. एक मृतक बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है. रिसिया के समसा चौराहे के निकट बिहार के गया वैदपुरा निवासी गुल्लू मांझी (35) को तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी. गंभीर रूप से घायल गुल्लू को परिजन एंबुलेंस से लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे, वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

रिसिया थानाध्यक्ष ने बताया कि गुल्लू क्षेत्र स्थित एक भट्ठे पर काम करते थे. उधर, भक्तापुर निवासी रामसुहावन (36) अपनी ससुराल से लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार टैंपो ने उनकी बाइक को भिनगा मार्ग पर रत्नापुर के पास टक्कर मार दी. भिनगा अस्पताल से देर रात उन्हें मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

उधर, नवाबगंज के महलिया निवासी लालता ने बताया कि उनका छोटा भाई ओमप्रकाश (30) अपनी पत्नी ननकई (26) के साथ शाम बाबागंज स्थित ससुराल से घर लौट रहा था. जैसे ही दोनों रामनगर के पास पहुंचे, अचानक बाइक के सामने कुत्ता आ गया. कुत्ते से टकराकर दंपती सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को नानपारा सीएचसी पहुंचाया गया. वहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

उधर मटेरा क्षेत्र के भवनियापुर के पास नानपारा-बहराइच हाईवे पर तेज रफ्तार पिकअप ने एक बाइक को ठोकर मार दी. बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. थाना प्रभारी अभिनव कुमार सिंह ने सभी घायलों को नानपारा सीएचसी भर्ती करवाया.

Advertisements
Advertisement