उत्तर प्रदेश के आगरा में हिट एंड रन का रोंगटे खड़े कर देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आगरा-दिल्ली नेशनल हाईवे पर एक कंटेनर ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. मोटरसाइकिल के साथ दोनों युवक ट्रक के अगले हिस्से में फंस गए. इस घटना के सोशल मीडिया पर वायरल 41 सेकेंड के वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि कंटेनर ट्रक के आगे दो युवक बोनट को पकड़कर लटके हुए हैं और बचाओ-बचाओ चिल्ला रहे हैं, वहीं ट्रक ड्राइवर गाड़ी तेज रफ्तार में भगाए जा रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि मोटरसाइकिल के सड़क पर घिसटने से लगातार चिंगारियां निकल रही हैं. एक युवक घिसटते समय ट्रक की नंबर प्लेट को पकड़े हुए है और दूसरा ट्रक में फंसी मोटरसाइकिल के ऊपर घिसटता जा रहा है. दोनों सवार अपनी जान बचाने के लिए बचाओ-बचाओ की आवाज लग रहे हैं. हाईवे पर ट्रैफिक चल रहा है, राहगीर आ-जा रहे हैं. कंटेनर ट्रक करीब आधा किलोमीटर तक मोटरसाइकिल के साथ दोनों युवकों को घसीटते हुए ले गया.
इस बीच राहगीर कंटेनर ट्रक को रोकने के लिए लगातार आवाज लगाते रहे, लेकिन ड्राइवर तेज रफ्तार में गाड़ी भगाता रहा. दुर्घटना रामबाग चौराहे पर हुई. मोटरसाइकिल सवार जाकिर और रब्बी नुनिहाई की तरफ जा रहे थे. तभी DL 1GE 1374 नंबर का एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को पीछे से ठोकर मार दी. ठोकर लगने पर मोटरसाइकिल के साथ दोनों युवक कंटेनर ट्रक के आगे गिर गए. मोटरसाइकिल ट्रक के अगले हिस्से में फंस गई और दोनों युवक भी साथ-साथ फंस गए.
ड्राइवर ने करीब 500 मीटर तक दोनों युवकों को मोटरसाइकिल के साथ घसीटने के बाद जब ट्रक रोका तो राहगीरों ने अपना आपा खो दिया और उसे सड़क पर गिराकर पीटना शुरू कर दिया. लोगों ने ट्रक को पीछे धकेल कर उसमें फंसी मोटरसाइकिल और दोनों युवकों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया. लोगों ने ही पुलिस को इस दुर्घटना की सूचना दी. छत्ता थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया. एसीपी हेमंत कुमार ने बताया कि ड्राइवर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
छत्ता पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि हादसे में घायल दोनों युवकों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. उनकी हालत स्थिर है. दोनों युवक आगरा के थे. घटना के बाद ड्राइवर को गिरफ्तार करके कंटेनर ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है. सोशल मीडिया पर सामने आए घटना के एक वीडियो में ट्रक के आगे फंसे दोनों युवकों को मदद के लिए चिल्लाते हुए देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो वहां से दोपहिया वाहन पर गुजर रहे एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल में शूट किया था.