समस्तीपुर में सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों के यू डायस डाटा की होगी जांच: शिक्षा विभाग

समस्तीपुर: जिले में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए यू-डायस पर आंकड़ों की जो प्रविष्टि सरकारी एवं प्राइवेट विद्यालयों द्वारा की गई है. उसका भौतिक सत्यापन किया जायेगा. विद्यालयों ने यू-डायस पोर्टल पर अलग-अलग प्रोफाइल में आकंड़ा दिया था. जिसकी समीक्षा की गई इस दौरान यह पाया गया कि कुछ विद्यालयों ने या तो अधूरी जानकारी प्रविष्ट किया गया है या उनकी जानकारी में कुछ गलतियां हैं.

Advertisement

शिक्षा विभाग के सचिव अजय यादव ने इस संबंध में सभी जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिख कर अवगत कराया है. उक्त पत्र के माध्यम से कहा है कि संबंधित विद्यालय द्वारा दिए गए इन आंकड़ों का भौतिक सत्यापन कराया जाये.

बता दें कि यू डायस पोर्टल पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक को विद्यालय में उपलब्ध भवन, इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षकों की संख्या, शैक्षणिक गुणवत्ता, विद्यालयों के जनकल्याणकारी लाभुक आधारित योजना का बच्चों को मिल रहे लाभ, आधार अपडेट, नामांकित छात्र छात्राओं की संख्या, वर्ग कक्षा की संख्या, कोटिवार विद्यार्थियों की संख्या सहित अन्य सूचनाओं की एंट्री करना था. एंट्री किये जाने वाले डेटा के आधार पर ही राज्य सरकार शिक्षक-छात्र अनुपात में शिक्षकों की उपलब्धता, आवश्यक शिक्षकों की संख्या एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का निर्धारण करती है.

बताते चलें कि समस्तीपुर जिले के यू-डायस पोर्टल पर 2849 सरकारी व 594 प्राइवेट विद्यालयों में नामांकित कुल 8 लाख 25 हजार 669 विद्यार्थियों का डाटा अपलोड है.

Advertisements