एशिया कप में टीम इंडिया की खराब शुरुआत… पाकिस्तान ने हराया, वैभव सूर्यवंशी ने भी किया निराश

अंडर-19 एशिया कप 2024 में भारतीय टीम ने अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला. 30 नवंबर (शनिवार) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम को 44 रनों से हार झेलनी पड़ी. मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 282 रनों का टारगेट मिला था, जिसका पीछा करते हुए उसकी पूरी टीम 48वें ओवर में 237 रनों पर सिमट गई. अब भारतीय टीम ग्रुप-बी के अपने अगले मुकाबले में 2 दिसंबर (सोमवार) को जापान का सामना करेगी.

Advertisement

13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने भी किया निराश

282 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने शुरुआत से ही विकेट गंवाए. उसने चौथे ही ओवर में वैभव सूर्यवंशी का विकेट गंवा दिया, जो सिर्फ 1 रन बनाकर अली रजा की गेंद पर चलते बने. दूसरे ओपनर आयुष म्हात्रे भी खास नहीं कर पाए और 20 रन बनाकर अब्दुल सुभान का शिकार बने.

भारतीय टीम के विकेट गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहा. निखिल कुमार ही संघर्ष कर सके, जिन्होंने 77 गेंदों पर 60 रन बनाए. निखिल ने अपनी पारी में 6 चौके के अलावा तीन छक्के लगाए. पुछल्ले बल्लेबाज मोहम्मद एनान ने 30 रनों का योगदान दिया. पाकिस्तान की ओर से अली रजा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. जबकि अब्दुल सुभान और फरहान उल हक को दो-दो सफलता हाथ लगी.

पाकिस्तान के लिए शाहजेब ने जड़ा शतक

इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान साद बेग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. उनका फैसला सही साबित हुआ और पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 281 रन बनाए. शाहजेब खान ने सबसे ज्यादा 159 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 छक्के और पांच चौके शामिल रहे. उस्मान खान ने 6 चौके की मदद से 94 गेंदों पर 60 रन बनाए.

Advertisements