Left Banner
Right Banner

उदयपुर: ए-क्लास नाकाबंदी के दौरान 43 किलो डोडा चूरा जब्त, जोधपुर का तस्कर गिरफ्तार

उदयपुर: पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर की जा रही ‘ए-क्लास नाकाबंदी’ और नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खेरवाड़ा अंजना सुखवाल एवं वृत्ताधिकारी वल्लभनगर राजेन्द्र सिंह जैन के सुपरविजन में वल्लभनगर थाना प्रभारी दिनेश पाटीदार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

आज दिनांक 3 अक्टूबर 2025 को मावली रोड पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध क्रेटा कार (नंबर RJ 20 CE 9193) को रोका. तलाशी लेने पर कार से दो कट्टों में भरकर रखा गया 43.490 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद किया गया.

पुलिस द्वारा मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इस कार्रवाई को रेंज स्तर पर बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है, जिससे नशे के अवैध व्यापार पर प्रभावी अंकुश लगाने में मदद मिलेगी.

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कार को जब्त कर लिया और आरोपी सहीराम पुत्र मैकाराम निवासी रोहीचा कलां, लूणी, थाना लूणी, जिला जोधपुर को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है और मामले में आगे की गहन जांच जारी है.

इस कार्रवाई को सफल बनाने वाली टीम में थानाधिकारी दिनेश पाटीदार के अलावा स.उ.नि. रमेशचन्द्र, कानि. बाबुलाल (विशेष भूमिका), कानि. जगमोहन (विशेष भूमिका), कानि. रमाकान्त, और चालक कानि. दुदाराम शामिल थे. पुलिस की इस सक्रियता से क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के तस्करों के मंसूबों पर करारा झटका लगा है. जिला पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि नशे के व्यापार में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.

Advertisements
Advertisement