उदयपुर: गरीब और अनपढ़ लोगों नाम पर बैंक खाते खुलवाकर साइबर ठगों को बेचने वाले आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर: पुलिस ने साइबर अपराधों पर शिकंजा कसते हुए एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो भोले-भाले लोगों के बैंक खाते खरीदकर ऑनलाइन ठगी को अंजाम देता था. हिरणमगरी थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम (DST) की संयुक्त कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश ओझा और पुलिस उपाधीक्षक छगन पुरोहित की अहम भूमिका रही.

Advertisement1

DST प्रभारी श्याम सिंह रत्नू और हिरणमगरी थानाधिकारी भरत योगी के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल वसनाराम, उपनिरीक्षक; आनंद सिंह, राजकुमार, विजय सिंह (कांस्टेबल, हिरणमगरी); योगेश कुमार, मुकेश कुमार, जितेन्द्र दीक्षित, सुमेर (DST टीम) और लोकेश रायकवाल (साइबर सेल) ने आरोपियों प्रवीण निरवाल, माधवेन्द्र सिंह सिसोदिया और भाग्येश लोहार उर्फ जुगनू को दबोचा. पुलिस ने उनके कब्जे से विभिन्न बैंकों की चेक बुक, पासबुक और मोबाइल फोन बरामद किए.

प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि ये आरोपी गरीब और अनपढ़ लोगों को पैसों का लालच देकर उनके नाम से बैंक खाते खुलवाते थे. खाते का पूरा किट – चेक बुक, पासबुक, एटीएम कार्ड और उसी नाम पर जारी की गई सिम – साइबर फ्रॉड करने वाले गिरोहों को ऊंची कीमत पर बेच दिया जाता था.  कुछ मामलों में आरोपी स्वयं भी इन खातों का इस्तेमाल करके ठगी से प्राप्त धन को जमा करते थे.

तीनों के खिलाफ हिरणमगरी थाने में आईपीसी और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज (प्रकरण संख्या 310/2025) कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने तीनों को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है, जहां उनसे और गहन पूछताछ की जाएगी ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों तक भी पुलिस पहुंच सके.

पुलिस का मानना है कि यह नेटवर्क प्रदेश ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों में भी फैला हो सकता है.  साइबर ठग बैंक खाते और सिम कार्ड खरीदकर न केवल ऑनलाइन फ्रॉड करते हैं बल्कि पैसों के लेन-देन को ट्रेस करना भी कठिन बना देते हैं. एसपी योगेश गोयल ने आमजन से अपील की है कि किसी भी लालच में आकर अपने बैंक खाते या उससे जुड़ी जानकारी दूसरों को न दें। ऐसे कृत्य में संलिप्त होना कानूनन अपराध है और व्यक्ति स्वयं भी मुसीबत में फंस सकता है.

उदयपुर पुलिस की इस कार्रवाई ने साइबर ठगी पर नकेल कसने के साथ ही लोगों को जागरूक रहने का संदेश भी दिया है.

Advertisements
Advertisement