Rajasthan: उदयपुर विकास प्राधिकरण (यूडीए) ने आज सवीनाखेड़ा स्थित फुटा तालाब क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई को अंजाम दिया. प्राधिकरण आयुक्त राहूल जैन के सख्त निर्देशों के अनुपालन में तहसीलदार डॉ. अभिनव शर्मा के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया.
प्राधिकरण दल ने राजस्व ग्राम सवीनाखेड़ा की आराजी संख्या 514 और आसपास के क्षेत्र में बिना किसी स्वीकृति के किए जा रहे अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया. पूर्व में इन निर्माणों को रुकवाया गया था और पेटा भूमि में किसी भी प्रकार का निर्माण न करने के लिए संबंधित व्यक्तियों को पाबंद भी किया गया था. हालांकि, इसके बावजूद मौके पर लगातार निर्माण कार्य जारी था, जिसके चलते आज यह कठोर कार्रवाई की गई.
आज की इस कार्रवाई में प्राधिकरण के दस्ते ने 15 पक्की बाउंड्री, 02 कमरे, 02 प्लीन्थ लेवल पर निर्माणाधीन संरचनाएं और 05 कोठरियों को पूरी तरह से हटा दिया. इतना ही नहीं, मौके पर अवैध रूप से कच्चा मलबा डालकर बनाई गई सड़क को भी प्राधिकरण के दल ने साफ कर दिया.
इस महत्वपूर्ण अतिक्रमण विरोधी अभियान में तहसीलदार डॉ. अभिनव शर्मा के साथ भू-अभिलेख निरीक्षक श्री भरत हथाया, श्री अभय सिंह चुण्डावत, श्री विजय नायक, पटवारी श्री हितेन्द्र सिंह तंवर और होमगार्ड के जवान शामिल थे. प्राधिकरण की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध निर्माण करने वालों के बीच कड़ा संदेश गया है. प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस प्रकार के अतिक्रमणों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
उदयपुर: प्राधिकरण की सवीनाखेड़ा में अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई, अवैध निर्माण ध्वस्त

Advertisements