उदयपुर: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 75 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त

उदयपुर :  आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देशानुसार प्रदेश में अवैध मदिरा निर्माण, भण्डारण, परिवहन एवं विक्रय पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चला रखा है. अभियान के तहत आबकारी विभाग की उदयपुर संभाग स्तरीय आबकारी निरोधक टीम ने उदयपुर व सलूम्बर जिले की सीमा पर रेबारियों की ढाणी क्षेत्र में दबिश की बडी कार्यवाही को अंजाम दिया. छापमारी के तहत 895 कार्टन में अनुमानित 75 लाख रूपए की अवैध शराब जब्त किया गया. जब्त अवैध शराब की बाजार मूल्य लगभग 75 लाख रूपये है.शराब जब्त करने के पश्चात् मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement

अतिरिक्त आबकारी आयुक्त प्रदीप सिंह सांगावत ने बताया कि आबकारी निरीक्षक वृत डूंगरपुर राहुल शर्मा को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर संभाग स्तरीय आबकारी निरोधक दल द्वारा कार्यवाही करते हुए उदयपुर – सलूम्बर जिले की सीमा क्षेत्र रेबारियों की ढाणी में एक सूने मकान में दबिश दी गई. दबिश की कार्यवाही के दौरान 895 कार्टन में अनुमानित 75 लाख रूपए की भारत निर्मित विदेशी अवैध शराब बरामद की गई. अतिरिक्त आबकारी आयुक्त सांगावत के अनुसार उक्त दबिश कार्यवाही में आबकारी निरीक्षक वृत डूंगरपुर राहुल शर्मा की अहम भूमिका रही.आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते ने भी आबकारी निरीक्षक राहुल शर्मा के कार्य की सराहना की.

सांगावत ने बताया कि संभाग स्तरीय आबकारी निरोधक टीम द्वारा दबिश कार्यवाही के दौरान नाईट क्वीन डीलक्स व्हीस्की 180 एमएल के 22752 पव्वे प्लास्टिक पैक, नाईट क्वीन डीलक्स व्हीस्की 180 एमएल के 18432 पव्वे सेल फॉर गोवा, रॉयल चैलेंज व्हीस्की 750 एमएल की 348 बोतल सेल फॉर पंजाब, रॉयल चैलेंज व्हीस्की 180 एमएल 288 पव्वे सेल फॉर पंजाब एवं ऑल सीजन व्हीस्की 180 एमएल के 96 पव्वे सेल फॉर हरियाणा बरामद किया गया. इस प्रकार कुल 895 कार्टन में 41568 भारत निर्मित विदेशी शराब के पव्वे एवं 348 बोतल 750 एमएल भारत निर्मित विदेशी शराब की बरामद की गई. 

इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही की गई. उक्त कार्यवाही में उपायुक्त आबकारी निरोधक दल वृत उदयपुर प्रद्युम्न सिंह चुण्डावत, आबकारी वृत निरीक्षक डूंगरपुर राहुल शर्मा, आबकारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह, चंदन सिंह, प्रहराधिकारी अनिल कुमार शामिल रहे. 

Advertisements