उदयपुर: AI से विवाहिता का अश्लील विडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग, पूर्व कॉलेज साथी पर सवीना थाने में मामला दर्ज

उदयपुर: में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से एक विवाहिता का अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है. आरोपी महिला के साथ साल 2021 में कॉलेज में पढ़ता था. उन दिनों से ही फ्रेंडिशप का दबाव बना रहा था. पीड़ित ने सोमवार (8 सितंबर) को सवीना थाना क्षेत्र में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement1

थानाधिकारी अजय सिंह राव ने बताया कि महिला एक सप्ताह से पीहर में रह रही थी. आरोपी ने 4 सिंतबर को एआई से आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसके पति को भेज दिया. पति ने जब यह वीडियो देखा तो वे हैरान रह गए. उन्होंने इसकी जानकारी पत्नी को दी.

महिला ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी 2021 में कॉलेज में उसके साथ ही पढ़ता था. तब से ही दोस्ती करने का दबाव बनाता रहता था.  करीब 10 महीने पहले ही विवाहिता शादी हुई थी. उसके बाद भी उसने विवाहिता का पीछा नहीं छोड़ा. आरोपी फिलहाल कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहा है.

थानाधिकारी ने बताया कि दोस्ती नहीं करने पर आरोपी फेक अश्लील वीडियो बनाकर शेयर करने की धमकी दे रहा था. इस वजह से विवाहिता ने पुराना मोबाइल नंबर भी बंद कर दिया था. ऐसे में आरोपी ने परिचितों को यह वीडियो भेज दिया. आरोपी ने फेक वीडियो के जरिए बदनाम करने की कोशिश की है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement