Vayam Bharat

उदयपुर कलेक्टर ने पटवारी को किया निलंबित, किसान से अवैध वसूली करने पर की कार्रवाई

उदयपुर: उदयपुर जिले के जजगा धान खरीदी उपकेंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर भोसकर ने किसानों से धान खरीदी की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. इस दौरान ग्राम कवलगिरी के किसान बंधन से बातचीत में सामने आया कि वे पहली बार धान बेच रहे हैं। कलेक्टर ने जब पूछा कि इतनी देरी से क्यों धान बेच रहे हैं, तो किसान ने बताया कि पंजीयन के दौरान रकबा प्रविष्टि में त्रुटि हुई थी.

Advertisement

कलेक्टर ने जब रकबा संशोधन के बारे में पूछा, तो किसान ने बताया कि इसके लिए पटवारी ने उनसे एक हजार रुपए की अवैध वसूली की. इस पर कलेक्टर भोसकर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एसडीएम उदयपुर बनसिंह नेताम को पटवारी हल्का नंबर-8 चैनपुर, नारायण सिंह के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए उसे निलंबित करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही कलेक्टर ने किसान को अवैध रूप से ली गई राशि तुरंत वापस करने के भी निर्देश दिए.

Advertisements