Udaipur: शोक पत्र बांटा, मृत्यु भोज कराया…बेटी ने की लव मैरिज, तो माता-पिता ने कर दिया पिंडदान

जयपुर: राजस्थान के उदयपुर जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक लड़की ने घर से भागकर बॉयफ्रेंड से शादी कर ली. इस बात से नाराज माता-पिता ने अपनी बेटी को मृत मान लिया. बेटी से नाराज पिता ने मुंडन भी करवाया. साथ ही उसकी मृत्यु भोज का शोक पत्र भी नाते-रिश्तेदारों में बांट दिया. बेटी से इस तरह से नाराज होने का मामला उदयपुर जिले के गोगुंदा इलाके का है.

Advertisement

गांव की लड़की समाज के ही एक लड़के के साथ घर से भाग कर शादी कर ली. जब परिजन उसे लेने गए तो उसने माता-पिता को भी पहचानने से इनकार कर दिया. इसी बात से माता-पिता को गुस्सा आ गया. उन्होंने अपनी बेटी को मृत मान मृत्यु भोज कराने का शोक पत्र बांट दिया.

बेटी ने परिजनों को पहचानने से किया इनकार

गोगुंदा उपखंड क्षेत्र सायरा इलाके के सुआवतो गुड़ा गांव में छगनलाल नाई की बेटी मनीषा किसी लड़के के साथ 2 महीने पहले घर से भाग गई थी. लड़की के भागने के बाद परिवार ने पुलिस थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी. पुलिस एक महीने पहले बेटी को लेकर थाने पहुंची. परिवार के लोग भी वहां आ गए तो बेटी ने परिवार के लोगों को पहचानने से साफ इनकार कर दिया.

बेटी से नहीं है कोई लेना-देना

बेटी के परिजनों की इच्छा थी कि वह धूमधाम से शादी करेंगे, लेकिन इस तरह बेटी के घर से भाग जाने से परिवार के लोग आहत हो गए. उन्होंने अपने दिल पर पत्थर रखकर मुंडन करवाया. शोक पत्र छपवा कर मृत्यु भोज करने का निर्णय लिया. शोक पत्रिका में लिखा कि उनकी बेटी किसी और समाज के युवक के साथ भाग गई है. इसलिए अब उनका उससे कोई लेना-देना नहीं है. जैसे ही यह शोक पत्र वायरल हुआ तो पूरे क्षेत्र में इस मामले की चर्चा होने लगी.

शोक पत्र में 22 मई को जिंदा बेटी का मृत्यु भोज कराने का जिक्र है. लड़की के माता-पिता का कहना है कि जिस समय उनकी बेटी ने उन्हें पहचानने से ही इनकार कर दिया. उसी समय से उनकी बेटी उनके लिए मर चुकी थी.

 

Advertisements