उदयपुर: पहले रिचार्ज कराया, फिर चाकू दिखाकर ड्राइवर से की लूट…पुलिस ने तीन बदमाशों को दबोचा

उदयपुर: शहर में टैक्सी और राइड-शेयरिंग चालकों को निशाना बनाने वाली लूट की वारदातों पर लगाम लगाते हुए, सविना थाना पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने एक रैपिडो चालक के साथ हुई लूट के मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान मुर्शीद नगर निवासी सैयद फैजान अली, मोहसीन गदानिया और चित्रकूट नगर निवासी दानिश खान के रूप में हुई है.

यह घटना 3 सितंबर, 2025 की रात को हुई थी. रैपिडो टैक्सी चालक हरिओम मीणा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रात करीब 1:26 बजे उन्हें किशनपोल चौकी से दो युवकों ने रोशन नगर, सेक्टर 12 छोड़ने के लिए बुक किया था. गंतव्य पर पहुंचने के बाद, दोनों युवकों ने ऑनलाइन पेमेंट में समस्या बताकर चालक से उनके मोबाइल में रिचार्ज करने को कहा. जब चालक ने रिचार्ज कर दिया और पैसे मांगे, तो दोनों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की और चाकू दिखाकर उनके पास रखे सारे पैसे लूटकर फरार हो गए.

इस गंभीर मामले को गंभीरता से लेते हुए, जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा व पुलिस उप अधीक्षक छगन पुरोहित के सुपरविजन में सविना थानाधिकारी अजयसिंह राव के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया.

टीम ने तकनीकी और खुफिया जानकारी का उपयोग करते हुए त्वरित कार्रवाई की. गहन जांच और पूछताछ के बाद, टीम ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया.पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों के खिलाफ पहले भी मारपीट और अन्य आपराधिक मामलों में केस दर्ज हैं.

इस ऑपरेशन को सफल बनाने वाली टीम में थानाधिकारी अजयसिंह राव के अलावा स.उ.नि. नवीन कुमार, हैड कांस्टेबल राजेश परमार, कांस्टेबल शिवलाल, लालूराम गुर्जर, किशोर और लोकेन्द्र सिंह शामिल थे. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है और अन्य मामलों में भी इनकी संलिप्तता की जांच की जा रही है. यह गिरफ्तारी शहर में राइड-शेयरिंग सेवाओं की सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच एक राहत भरी खबर है.

Advertisements
Advertisement