Rajasthan: उदयपुर के बापू बाजार स्थित नटराज गली में घड़ी के शोरूम में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया, आग टाइमेक्स नाम के शोरूम में सुबह करीब 10 बजे लगी, जब लोगों ने दुकान में से तेज लपटें और धुएं का गुबार निकलते हुए देखा, लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई, सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं.
शोरूम के मैन गेट को तोड़ा गया ताकि आग पर सही से नियंत्रण पाया जा सके। आग लगने के वक्त शोरूम बंद था, ऐसे में गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन शोरूम में रखी कई तरह की कीमती घड़ियां थी, जो जलकर राख हो गईं। ऐसे में लाखों रुपए के नुकसान की संभावना जताई जा रही है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है. अहतियात के तौर पर लोगों को वहां दूर कर दिया गया है और आसपास दुकानदारों को फिलहाल दुकान बंद रखने को कहा गया है। वहीं दूसरी ओर इसी बिल्डींग में दुकान मालिक का परिवार भी रहता है। आग बिल्डीग के ग्राउंड फ्लोर पर लगी और परिवार इसी बिल्डींग के थर्ड फ्लोर पर रहता है। घटना के वक्त परिवार के कुछ सदस्य इसी बिल्डींग में थे.
सूचना मिलने पर फायर विभाग और पुलिस ने सयुक्त कार्यवाही करते हुए बचाव राहत कार्य शुरू किया। लेकिन आग इतनी तेज थी कि उनको बचाव राहत के दौरान काफी समस्या का सामना करना पडा, लेकिन टीम ने परिवार के सदस्यों को सुरक्षित निकाल कर पास की बिल्डींग में भेजा. इसके बाद फायर विभाग की टीम ने आग पर काबू पाने की मशक्कत की और बडी मुश्किल से आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि इस आग में किसी तरह की कोई जनहानि नही हुई लेकिन दुकान में रखी लाखों रूपयों की घडिया जल कर राख हो गयी.