उदयपुर: गुजरात से पानीपत लेजाया जा रहा अवैध खैर का जखीरा, पुलिस ने रास्ते में ही दबोचा

उदयपुर: जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर उदयपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए, अवैध खैर की लकड़ी से भरा एक ट्रक जब्त किया है.  यह कार्रवाई प्रतापनगर थाना क्षेत्र में की गई, जिसमें पुलिस ने 9.5 टन अवैध गीली खैर की लकड़ी और ट्रक को अपने कब्जे में लिया। इस मामले में, पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा और वृत्त नगर पूर्व के वृताधिकारी छगन राजपुरोहित के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई.  प्रतापनगर थानाधिकारी राजेंद्र सिंह चारण के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मादड़ी क्षेत्र में नाकाबंदी की.  इसी दौरान, पुलिस को ट्रक नंबर RJ 29 GB 3306 संदिग्ध लगा. जब टीम ने ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसमें भारी मात्रा में अवैध खैर की गीली लकड़ी भरी हुई पाई गई.

पुलिस ने मौके से ट्रक चालक और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान हनीफ खान (पिता जुम्मा खान, निवासी धीरियावास, थाना टपूकड़ा, जिला खैरथल, राजस्थान) और हसीन (पिता युसुफ खान, निवासी अजीतमल, थाना अजीतमल, जिला औरैया, उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है.

प्रारंभिक पूछताछ में, आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह अवैध खैर की लकड़ी गुजरात में अंबाजी के पास से लोड की थी और इसे हरियाणा के पानीपत ले जा रहे थे.  यह लकड़ी बेशकीमती होने के कारण, इसके अवैध व्यापार से जुड़े गिरोह सक्रिय रहते हैं.

पुलिस के अनुसार, यह लकड़ी खैर के पेड़ों से काटी गई थी, जिसका उपयोग कत्था बनाने में होता है.  कत्था पान, गुटखा और अन्य आयुर्वेदिक औषधियों में इस्तेमाल होता है, जिस कारण इसकी काफी मांग रहती है. अवैध रूप से खैर की कटाई और तस्करी से पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंच रहा है.  पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच जारी है और इसमें शामिल अन्य लोगों का पता लगाया जा रहा है.

इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थानाधिकारी राजेंद्र सिंह चारण के साथ-साथ सहायक उप-निरीक्षक अमर सिंह, किशन सिंह, हेड कांस्टेबल नरेंद्र कुमार, कांस्टेबल नरेंद्र सिंह खेडा, रामस्वरूप, सोहन और शंकरलाल शामिल थे.  पुलिस ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.  यह कार्रवाई अवैध तस्करी के खिलाफ उदयपुर पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.

Advertisements
Advertisement