उदयपुर : वल्लभनगर के उदाखेड़ा गांव स्थित मोती कृष्ण गौशाला में दोपहर के समय एक तेंदुआ गाय के बछड़े का शिकार करने के बाद पास ही स्थित 10 फीट गहरी खाली पानी की टंकी में गिर गया. टंकी की गहराई अधिक होने के कारण तेंदुआ बाहर निकलने में असमर्थ रहा और लगातार प्रयास करता रहा. तेंदुए की दहाड़ सुनकर गौशाला के संचालक ने तत्काल वन विभाग को इस घटना की सूचना दी.
सूचना मिलते ही असिस्टेंट फॉरेस्ट अधिकारी सुरेश मेनारिया, वन रक्षक भूपेंद्र सिंह देवड़ा, नरेश पटेल, तकनीशियन कन्हैयालाल और गोवर्धनलाल घटनास्थल पर पहुंचे.भींडर रेंजर कैलाश मेनारिया ने उच्च अधिकारियों को सूचित करते हुए उदयपुर से विशेषज्ञ रेस्क्यू टीम बुलाई. रेसक्यू टीम में शामिल उदयपुर से रेंजर हिम्मत सिंह चौहान, शूटर द्वारका प्रसाद, अशोक नारायण और वन्यजीव चिकित्सक डॉ. हिम्मत की टीम मौके पर पहुंची.
रेस्क्यू टीम ने टंकी में फंसे तेंदुए को ट्रेंकुलाइज किया और फिर सावधानीपूर्वक टंकी को झुकाकर उसे सुरक्षित रूप से बाहर निकाला. इस दौरान उपखंड अधिकारी सुरेंद्र बी. पाटीदार, डीएसपी राजेंद्र सिंह जैन और वल्लभनगर थाना अधिकारी दिनेश पाटीदार भी घटनास्थल पर उपस्थित रहे.
तेंदुए को उदयपुर ले जाया गया है, जहां उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है.वर्तमान में, वन विभाग इस बात की जांच कर रहा है कि तेंदुआ किस जंगल से भटककर रिहायशी इलाके में आ गया था.