उदयपुर: जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत खेरवाड़ा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने 21 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब से भरी एक स्विफ्ट कार जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जब्त की गई शराब और वाहन का कुल मूल्य लगभग 11 लाख रुपये है.
थानाधिकारी दलपत सिंह राठौड़ के नेतृत्व में गठित टीम 1 सितंबर, 2025 को खांडी ओबरी टोल नाके पर वाहनों की जांच कर रही थी. इसी दौरान, टीम ने एक सफेद मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार (नंबर आरजे 20 सीएफ 6025) को रोका. कार में तीन लोग सवार थे. पूछताछ करने पर उन्होंने अपनी पहचान मोहब्बत सिंह (22), यशपाल सिंह (22) और रवींद्र सिंह (23) के रूप में बताई.
पुलिस ने जब कार की तलाशी ली, तो उसमें अवैध अंग्रेजी शराब के कार्टन और तीन अलग-अलग नंबर प्लेट्स मिलीं. आरोपियों के पास शराब परिवहन का कोई वैध परमिट या लाइसेंस नहीं था. पूछताछ में उन्होंने बताया कि पुलिस से बचने के लिए वे नंबर प्लेट्स बदलते रहते थे. पुलिस ने तीनों आरोपियों और कार को थाने ले जाकर जांच की। कार से कुल 21 कार्टन राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद हुई.
पुलिस के अनुसार, यह शराब उदयपुर से गुजरात के अहमदाबाद ले जाई जा रही थी. बरामद की गई शराब का बाजार मूल्य करीब 3 लाख रुपये और जब्त की गई कार का मूल्य करीब 8 लाख रुपये है। तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 19/54 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है ताकि इस अवैध तस्करी के नेटवर्क का पता लगाया जा सके.
इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थानाधिकारी दलपत सिंह राठौड़, हेड कांस्टेबल गोविंद सिंह, कांस्टेबल मनिंदर सिंह और कांस्टेबल दिग्विजय सिंह शामिल थे. पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.