उदयपुर: हिरण मगरी सेक्टर नंबर 4 स्थित नारायण सेवा संस्थान के बिल्डिंग के पांचवें फ्लोर पर मंगलवार रात करीब 12:30 बजे भीषण आग लग गई. आग इतनी विकराल थी कि दूर से ही उसकी लपटें और धुआं देखा जा सकता था.सूचना मिलते ही नगर निगम की दमकल गाड़ियां और सिविल डिफेंस उदयपुर की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं.
दमकल कर्मियों और सिविल डिफेंस की टीमों ने बिना समय गंवाए आग बुझाने का अभियान शुरू किया.पांचवें फ्लोर पर लगी आग पर काबू पाना एक बड़ी चुनौती थी, लेकिन अग्निशमन दल के जवानों ने लगभग आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया. इस दौरान पूरी रात बचाव कार्य जारी रहा.
गनीमत रही कि इस भीषण अग्निकांड में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। समय रहते सूचना मिलने और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया. हालांकि, आग लगने के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.पुलिस और संबंधित विभाग मामले की जांच कर रहे हैं कि आग कैसे लगी और इसके पीछे क्या वजह थी.इस घटना से संस्थान को हुए नुकसान का आकलन अभी किया जा रहा है.
यह घटना एक बार फिर सार्वजनिक और निजी संस्थानों में अग्नि सुरक्षा उपायों की समीक्षा की आवश्यकता पर जोर देती है.