उदयपुर: नगर निगम कर्मचारी पर चाकू से हमला, हिस्ट्रीशीटर सहित 4 आरोपी जयपुर से गिरफ्तार

उदयपुर: नगर निगम कर्मचारी हरीश नकवाल पर हुए जानलेवा चाकू हमले के मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी और दो थानों के हिस्ट्रीशीटर सहित चार आरोपियों को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने जानकारी दी कि हिरणमगरी थाना पुलिस ने इस हमले में शामिल अम्बामाता थाना के हिस्ट्रीशीटर ऋतिक जीनगर, भूपालपुरा थाना के हिस्ट्रीशीटर प्रवीण सालवी, उनके साथी ऋषभ गुर्जर और आयुष्मान सिंह उर्फ विक्की को हिरासत में लिया है।

Advertisement

पुलिस से बचने के प्रयास में ऋतिक और प्रवीण खाई में कूद गए, जिससे उनके पैरों में चोटें आई हैं। चारों आरोपियों को पकड़ने के लिए कांस्टेबल रामजी लाल, नंदकिशोर और कल्पेश कुमार की टीम को जयपुर रवाना किया गया था, जहां से आरोपियों को धरदबोचा गया। घटना 3 जुलाई 2025 की शाम लगभग 8 बजे की है, जब हरीश नकवाल पर सेक्टर 3 पेट्रोल पंप के पास कारों में सवार होकर आए बदमाशों ने घात लगाकर चाकू से हमला किया। घायल हरीश को तत्काल कनक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसने हमले की पूरी जानकारी दी।

Ads

इस मामले में हिरणमगरी थाने में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 189(2) और 109(1) के तहत मामला संख्या 245/2025 दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि इस प्रकरण की जांच उपनिरीक्षक नवल सिंह को सौंपी गई है और आगे की कार्रवाई जारी है।

गिरफ्तार आरोपी

1. ऋतिक जीनगर (उम्र 23 वर्ष), निवासी नीमच माता स्कीम, देवली, थाना अम्बामाता

2. प्रवीण सालवी (उम्र 23 वर्ष), निवासी सुभाषनगर, गली नंबर 3, थाना भूपालपुरा

3. ऋषभ गुर्जर (उम्र 23 वर्ष), निवासी नीमच माता स्कीम, देवली, थाना अम्बामाता

4. आयुष्मान सिंह उर्फ विक्की (उम्र 22 वर्ष), निवासी सुभाषनगर, गली नंबर 3, थाना भूपालपुरा

Advertisements