उदयपुर : जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल द्वारा चलाए जा रहे अवैध हथियार विरोधी विशेष अभियान के तहत सविना थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है.पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी मोहम्मद ताहिर उर्फ ताहिर अहमद को बिना लाइसेंस की अवैध देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.यह गिरफ्तारी एक सुनियोजित हत्या की साजिश को विफल करने में महत्वपूर्ण साबित हुई है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश ओझा और पुलिस उप अधीक्षक (वृत्त नगर पूर्व) छगन पुरोहित के सुपरविजन में थानाधिकारी अजय सिंह राव के नेतृत्व में सविना पुलिस टीम को 2 जुलाई, 2025 को सूचना मिली थी कि मोहम्मद ताहिर अपने साथी से हथियार खरीदकर अपने विरोधी को ठिकाने लगाने की फिराक में नेला तालाब, सविना के पास घूम रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए सविना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से ताहिर अहमद को दबोच लिया.यदि समय रहते यह गिरफ्तारी नहीं होती, तो आरोपी एक गंभीर वारदात को अंजाम दे सकता था.
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि जब्त की गई पिस्टल और कारतूस ताहिर ने अपने एक परिचित से खरीदे थे.मोहम्मद ताहिर अपने साथियों के साथ मिलकर एक संगठित गिरोह चला रहा था और इन हथियारों का इस्तेमाल अपने विरोधी की हत्या करने के लिए करने वाला था.
गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद ताहिर उर्फ ताहिर अहमद पुत्र मुस्ताक अहमद निवासी मस्जिद के सामने, विजयनगर, साबरकांठा, गुजरात हाल दिवानशाह कॉलोनी, पटेल सर्कल, उदयपुर का आपराधिक रिकॉर्ड बेहद पुराना है। उसके खिलाफ पहले भी हत्या, हत्या का प्रयास, चोरी और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं.
पुलिस ने मोहम्मद ताहिर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 55, 111 (2), (B), (3), (4) और आर्म्स एक्ट की धारा 3/25, 3/25(6) के तहत मामला दर्ज किया है। अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है.पुलिस फिलहाल जब्त किए गए हथियारों की खरीद-फरोख्त और इस साजिश में शामिल अन्य व्यक्तियों के बारे में गहनता से अनुसंधान कर रही है.
इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में थानाधिकारी अजय सिंह राव के साथ उप निरीक्षक लादू जाट, हेड कांस्टेबल राजेंद्र गुर्जर (विशेष भूमिका), कांस्टेबल छगनलाल, मांगीलाल, विकम सिंह, सतपाल सिंह और लालूराम शामिल थे.