उदयपुर: सायरा थाना क्षेत्र के विसमा गांव में 7 अगस्त की रात को नॉनवेज के पैसों को लेकर हुए मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया, जिसमें एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में दो नाबालिगों सहित चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.
घटना की जानकारी देते हुए थानाधिकारी किशोर सिंह शक्तावत ने बताया कि 7 अगस्त की रात करीब 8 बजे, विनोद कुमार पिता नानुराम खटीक (19) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. रिपोर्ट के अनुसार, उनके पिता नानुराम खटीक विसमा गांव में नॉनवेज की दुकान चलाते हैं. घटना के समय विनोद और उनके पिता दुकान पर थे, तभी विसमा निवासी शिवाराम और उसके तीन अन्य साथी वहां आए. नॉनवेज के पैसों को लेकर नानुराम और आरोपियों के बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद आरोपियों ने नानुराम के साथ मारपीट शुरू कर दी.
रिपोर्ट के अनुसार, आरोपियों ने विनोद को दुकान के अंदर एक कमरे में बंद कर दिया और लाठियों व पत्थरों से नानुराम पर हमला कर दिया. हमले में नानुराम बेहोश हो गए, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. विनोद और अन्य लोगों ने नानुराम को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
घटना की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाडा के सुपरविजन में, वृताधिकारी सूर्यवीर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नाबालिगों और दो वयस्कों, शिवाराम पिता लच्छाराम गरासिया (21) और कुसाराम पिता तौलाराम गरासिया (20) को हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान, सभी आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.
मामले की जांच अभी भी जारी है और पुलिस अन्य पहलुओं की भी छानबीन कर रही है. इस घटना से पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है. पुलिस ने यह भी बताया कि पकड़े गए दो नाबालिग आरोपियों को डिटेन कर लिया गया है, जबकि दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.