उदयपुर: उत्तर पश्चिम रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन ने प्रतिवर्ष की परंपरा को निभाते हुए, इस वर्ष भी अपने जोनल महामंत्री मुकेश माथुर के जन्मदिन (16 जुलाई) के अवसर पर एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया. यह शिविर उप मंडल रेलवे चिकित्सालय, राणा प्रताप नगर में डॉ. महेश चंद्र मीणा के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ. यह आयोजन उत्तर पश्चिम रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन उदयपुर सिटी और राणा प्रताप नगर शाखा के साथ-साथ उत्तर पश्चिम रेलवे एम्प्लॉइज क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था.
इसमें रेलवे कर्मचारियों और स्थानीय निवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. शिविर में कुल 140 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया, जो कि एक सराहनीय उपलब्धि है. इस रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य थैलेसीमिया और रक्त संबंधी अन्य बीमारियों से जूझ रहे मरीजों की मदद करना था. एकत्रित रक्त को विभिन्न अस्पतालों में पहुंचाया जाएगा, ताकि जरूरतमंदों को समय पर लाभ मिल सके.
इस आयोजन को सफल बनाने में निश्चित श्रीवास्तव, राजेश बिश्नोई, मुनेश कुमार मीणा, संजीव मलिक, रामजीलाल सैनी, राजेश चौधरी, देवेंद्र योगी, सुरेंद्र सोनी, धर्मेश चतुर्वेदी, बुधाराम और अन्य कई सदस्यों ने अपना विशिष्ट योगदान दिया. यूनियन के सदस्यों ने इस अवसर पर मुकेश माथुर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके दीर्घायु जीवन की कामना की.
उत्तर पश्चिम रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन के पदाधिकारियों ने इस सफल आयोजन के लिए सभी रक्तदाताओं, चिकित्साकर्मियों और स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह शिविर न केवल जीवन बचाने का एक प्रयास है, बल्कि यह समाज के प्रति हमारी सामूहिक जिम्मेदारी और समर्पण का भी प्रतीक है. यूनियन ने भविष्य में भी ऐसे ही सामाजिक कार्यों को जारी रखने का संकल्प लिया है.