Left Banner
Right Banner

उदयपुर: बड़ी तालाब में अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

उदयपुर: शनिवार सुबह बड़ी तालाब में एक अज्ञात व्यक्ति का शव तैरता हुआ मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष के आसपास बताई जा रही है. सूचना मिलते ही राजस्थान नागरिक सुरक्षा विभाग, उदयपुर की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकालकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया.

जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 7 बजे कुछ स्थानीय लोगों ने तालाब में एक शव को पानी में तैरते हुए देखा. यह दृश्य देखकर लोग दहशत में आ गए और तुरंत नागरिक सुरक्षा विभाग को सूचना दी. जिसके बाद विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को बाहर निकाला.

शव की स्थिति देखकर अंदेशा है कि व्यक्ति की मृत्यु कुछ समय पहले हुई होगी. फिलहाल शव पर किसी प्रकार की बाहरी चोट के स्पष्ट निशान नहीं मिले हैं, लेकिन पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच प्रारंभ कर दी है. शव को महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है और मृतक की पहचान के प्रयास जारी हैं.

पुलिस आसपास के थानों से गुमशुदा व्यक्तियों की सूची खंगाल रही है, ताकि शव की शिनाख्त की जा सके. अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा.

Advertisements
Advertisement