उदयपुर: शहर के पास देबारी गांव के सकदर क्षेत्र में शुक्रवार शाम को एक पैंथर सड़क किनारे चहलकदमी करता दिखा, जिससे स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. एक कार चालक ने पैंथर की इस गतिविधि को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में पैंथर सड़क किनारे झाड़ियों की ओर जाते और फिर कार की आवाज़ सुनकर जंगल की ओर भागते हुए दिखाई दे रहा है. गनीमत रही कि इस दौरान किसी व्यक्ति या मवेशी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
इस घटना के बाद से देबारी और आसपास के ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल बना हुआ है. देबारी के उप सरपंच चंदन सिंह देवड़ा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सकदर के पास स्थित घना जंगल और पैंथर कंजर्वेशन एरिया होने के कारण इन जंगली जानवरों की आवाजाही अब आम हो चली है. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की ओर से वन विभाग को कई बार चेतावनी बोर्ड लगाने और पैंथर को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाने की मांग की गई है. लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है.
ग्रामीणों का कहना है कि पैंथर की लगातार गतिविधियों से विशेष रूप से बच्चों, मवेशियों और राहगीरों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है. ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने और पैंथर की आबादी को नियंत्रित करने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है. ताकि भविष्य में किसी अनहोनी से बचा जा सके. स्थानीय निवासियों में इस बात को लेकर गहरी चिंता है कि यदि समय रहते कोई कदम नहीं उठाया गया तो स्थिति और गंभीर हो सकती है.