उदयपुर: जिले के पेनचक सिलाट खिलाड़ियों ने छठी राजस्थान स्टेट पेनचक सिलाट चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 47 मेडल जीतकर ओवरऑल दूसरा स्थान हासिल किया है. यह प्रतियोगिता अलवर में भगवान परशुराम भवन में आयोजित की गई थी.
डिस्ट्रिक्ट पेनचक सिलाट एसोसिएशन उदयपुर के मुख्य सचिव हरीश कुमार सांवरिया ने बताया कि खिलाड़ियों ने 27 गोल्ड, 10 सिल्वर और 10 ब्रोंज मेडल जीतकर जिले का गौरव बढ़ाया. कोच प्रफुल्ल सांवरिया ने बताया कि इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर, उदयपुर से 19 एथलीट्स का चयन आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है.
चैम्पियनशिप में 22 जिलों के खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 05 वर्ष से 17 वर्ष तक की सिंगा, माका, प्री-टीन, सब-जूनियर और जूनियर कैटेगरी के टेंडिग, सोलो, तुंगल, गांडा और रेगु इवेंट्स में आयोजित की गई थी, जिसमें 22 जिलों के 234 से अधिक बालक-बालिकाओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता में अलवर जिले ने ओवरऑल फर्स्ट ट्रॉफी, उदयपुर ने रनर-अप ट्रॉफी और बीकानेर जिले ने सेकंड रनर-अप ट्रॉफी जीती.
पेनचक सिलाट खेल की बढ़ती लोकप्रियता
मेडल सेरेमनी कार्यक्रम में राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. खानु खान बुधवाली ने संबोधित करते हुए कहा कि इंडोनेशियाई मार्शल आर्ट्स पेनचक सिलाट खेल राजस्थान में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी अब कर्नाटक में होने वाली नेशनल चैंपियनशिप में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे.
यह चैंपियनशिप डॉ. खानु खान बुधवाली, स्टेट ट्रेजरार देवेंद्र सारस्वत, पुलिस अधिकारी एसआई सुजाता जालप, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष लक्ष्मेश कुमार सिंह, भाजपा खेल प्रकोष्ठ की सह-संयोजिका शोभा सारस्वत, स्टेट ज्वाइंट सेक्रेटरी भुनेश सैनी और प्रियंका ओला द्वारा शुरू की गई थी.
डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी हरीश कुमार ने यह भी बताया कि पेनचक सिलाट खेल को भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू), स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, ऑल इंडिया पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड, नेशनल गेम्स और बीच गेम्स में भी प्रमुखता से खेला जाता है. उदयपुर के इन युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन निश्चित रूप से जिले में इस खेल को और बढ़ावा देगा.