उदयपुर पुलिस ने दो इनामी बदमाशों समेत तीन को दबोचा, मुख्य आरोपी और महिला साथी पर 15 केस दर्ज…दोनों लंबे समय से थे फरार

उदयपुर: पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. उदयपुर जिला स्पेशल टीम ने कोटा जिले के 2 इनामी अपराधियों समेत 3 लोगों को हिरासत में लिया है. पकड़े गए आरोपियों में अरबाज उर्फ बच्चा और उसकी महिला साथी खुशी शामिल है. पुलिस ने एक पर 10 हजार रुपए तो दूसरे पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. इन दोनों का बारां के रहने वाले दीपक नायक उर्फ डीके नाम के लड़के ने रुकवा रखा था और वे किराए के घर की तलाश में थे.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी अरबाज के खिलाफ कोटा और बारां जिले में 14 मामले दर्ज हैं. अरबाज और उसकी महिला साथी खुशी उदयपुर में फरारी काट रहे थे. उनके ठिकाने की पता चलने पर पुलिस ने अरबाज और खुशी को हिरासत में लिया. इसके अलावा इन दोनों को शरण देने वाले दीपक को भी हिरासत में लिया गया.

दीपक उर्फ डीके मूल रूप से बारां जिले का रहने वाला है, वर्तमान में कानपुर के मादड़ी में रहकर ऑटो चलाता था. इसके खिलाफ भी हत्या, आर्म्स एक्ट, डकैती की योजना समेत कुल 04 मामले में बारां जिले में दर्ज हैं. दीपक ने ही अरबाज उर्फ बच्चा व उसकी महिला साथी खुशी उर्फ तुलसी को उदयपुर में शरण दी थी.

दूसरी ओर अरबाज भी बारां के गुमानपुरा में श्रमिक कॉलोनी का रहने वाला है. उस पर 10 हजार का इनाम था और उसके कोटा व बारां जिले में हत्या का प्रयास, मारपीट, लूट, आर्म्स एक्ट, डकैती की योजना जैसी गम्भीर धाराओं में करीब 14 प्रकरण दर्ज हैं. वहीं, गुमानपुरा के ही आरकेपुरम निवासी अरबाज की महिला साथी खुशी उर्फ तुलसी के खिलाफ कोटा में मामला दर्ज है और उस पर 5000 रुपये का इनाम घोषित था. तीनों को हिरासत में लेने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

Advertisements