उदयपुर: झाड़ोल थाना क्षेत्र के गोराणा गांव में 25 जुलाई की रात को एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया. इस कार्रवाई में पुलिस ने चोरी के सामान समेत वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की है.
मामले की जानकारी देते हुए झाड़ोल पुलिस ने बताया कि गोराणा निवासी चुन्नीलाल (50) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 25 जुलाई की रात करीब 12 से 1 बजे के बीच जब वह घर पर सो रहा था, तभी दो युवक उसके घर में चोरी की नीयत से घुस आए. आरोपी कमरे से दो मोबाइल, एक एलईडी टीवी और केबल वायर चुराकर मोटरसाइकिल पर फरार हो गए. आवाज सुनकर जागे चुन्नीलाल ने भागते हुए युवकों को पहचान लिया, जिनमें एक विक्रम पारगी और दूसरा नरेश पारगी दोनों निवासी बछार गांव के थे. उनके वाहन का नंबर RJ 27 AX 0882 बताया गया.
प्रार्थी की रिपोर्ट पर झाड़ोल थाना पुलिस ने प्रकरण संख्या 135/25 भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 305(ए) व 331(4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई थी.
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में, थानाधिकारी फेलीराम मीणा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. मुखबिर की मदद और जुटाए साक्ष्यों के आधार पर आरोपी विक्रम (18), निवासी मादड़ी, उदयपुर को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के कब्जे से एलईडी टीवी, एक मोबाइल फोन और केबल वायर बरामद कर लिए गए हैं. साथ ही चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया है.
टीम में थानाधिकारी फेलीराम मीणा के साथ हैड कांस्टेबल जब्बर सिंह, कांस्टेबल बालकृष्ण, गोविन्द कुमार मीणा, महिला कांस्टेबल सविता एवं जितेन्द्र गवारिया शामिल रहे. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.