उदयपुर पुलिस का नशा तस्करों पर शिकंजा: गोगुंदा में 4.2 क्विंटल डोडा चूरा के साथ एक गिरफ्तार

उदयपुर: जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर योगेश गोयल के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गोगुन्दा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने एक मिनी ट्रक से 427 किलोग्राम से अधिक अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.  जब्त किए गए डोडा चूरा की कीमत लाखों रुपये में बताई जा रही है.

Advertisement1

थानाधिकारी श्याम सिंह ने बताया कि बुधवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एक टीम का गठन किया गया.  इस टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाडा और वृताधिकारी सूर्यवीर सिंह का सुपरविजन भी शामिल था. टीम ने नाकाबंदी कर एक मिनी ट्रक (नंबर GJ-15-AT-0871) को रोका. तलाशी के दौरान पुलिस को चालक पर शक हुआ और सख्ती से पूछताछ करने पर उसने गाड़ी में अवैध मादक पदार्थ होने की बात स्वीकार की.

पुलिस ने जब मिनी ट्रक की तलाशी ली, तो उसमें एक गुप्त कंपार्टमेंट मिला, जो ट्रक के आगे के हिस्से में 3 से 4 फीट का अलग से ढांचा बनाकर तैयार किया गया था. इस गुप्त कंपार्टमेंट में प्लास्टिक के 24 कट्टे मिले. जब इन कट्टों को खोलकर देखा गया, तो उनमें 427.632 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा भरा हुआ था.

पुलिस ने तत्काल डोडा चूरा और मिनी ट्रक को जब्त कर लिया और चालक को गिरफ्तार किया. आरोपी की पहचान राजेश कुमार पुत्र हेमाराम, निवासी कडवासरो की ढाणी, बारूडी, ग्राम पंचायत सिंन्धासुआ चौहान, पुलिस थाना गुडा मलानी, जिला बाड़मेर के रूप में हुई है.

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.  पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह खेप कहां से लाई गई थी और इसे कहां पहुंचाया जाना था.

इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थानाधिकारी श्याम सिंह, उप निरीक्षक हितेश कुमार, सहायक उप निरीक्षक विनेश कुमार, हेड कांस्टेबल योगेश्वर सिंह, कांस्टेबल योगेन्द्र, कांस्टेबल रामस्वरूप और कांस्टेबल दिपेन्द्र शामिल थे. पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने टीम की इस उत्कृष्ट कार्य के लिए सराहना की है.

Advertisements
Advertisement