उदयपुर पुलिस का एक्शन मोड: ड्रग माफिया के गढ़ में घुसकर दो बड़े तस्कर पकड़े

उदयपुर:  जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार वल्लभनगर पुलिस ने संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो कुख्यात मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाड़ा अंजना सुखवाल और वृताधिकारी वल्लभनगर राजेन्द्र सिंह जैन के सुपरविजन में थानाधिकारी दिनेश पाटीदार के नेतृत्व में गठित टीम ने यह सफलता हासिल की.

Advertisement

 

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सिराज मोहम्मद पिता नूर मोहम्मद, निवासी बाईपास थाना वल्लभनगर, जिला उदयपुर और सलमा बानो पत्नी अब्दुल खान, निवासी बाईपास थाना वल्लभनगर, जिला उदयपुर शामिल हैं.पुलिस ने दोनों को अवैध मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त में लिप्त पाया.

 

आरोपी सिराज मोहम्मद एक आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के 9 गंभीर मामले और मारपीट व चोरी के 4 अन्य मामले दर्ज हैं.वह वल्लभनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। वहीं, अभियुक्ता सलमा बानो के खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट के 3 मामले दर्ज हैं.

 

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 111(2) (बी), 111(3), 111(4), 3 (5) के तहत मामला संख्या 71/2025 दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाधिकारी दिनेश पाटीदार, एएसआई रमेश चन्द्र, हेड कानिस्टेबल भगवती देवी और कानिस्टेबल भंवर लाल शामिल थे.

 

पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों और मादक पदार्थों के नेटवर्क को खंगालने में जुटी है. इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के कारोबार पर अंकुश लगने की उम्मीद है.

 

Advertisements