उदयपुर: हाथीपोल थाना क्षेत्र में 4 जुलाई को एक वृद्धा से धोखाधड़ी कर उसके सोने के जेवरात व मोबाइल ठगने के मामले का उदयपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है. जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार गठित टीम ने आरोपी महिला शाहिदा उर्फ सलमा और उसके पुरुष साथी हवाई सिंह को अहमदाबाद की ओर भागते समय गिरफ्तार किया.
प्रकरण में चंद्र प्रकाश निवासी सूरजपोल ने रिपोर्ट दी थी कि उसकी मां धापूबाई एमबीजीएच अस्पताल में इलाज के लिए गई थीं, जहां एक अज्ञात महिला ने उन्हें सरकारी योजना के तहत ₹9500 खाते में भेजने का झांसा देकर साथ ले गई. महिला ने उनकी मां को अलग-अलग स्थानों पर घुमाते हुए गहने और मोबाइल उतरवाकर फरार हो गई.
आरोपी महिला शाहिदा बेहद शातिर है और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में अकेली वृद्धाओं को निशाना बनाती थी. वह उन्हें सरकारी लाभ का झांसा देकर सुनसान जगह ले जाकर जेवर उतरवाती और साथी की मदद से भाग जाती. पूछताछ में आरोपी ने उदयपुर के घंटाघर, धानमंडी व सूरजपोल थाना क्षेत्रों के अलावा जयपुर में भी इसी तरह की वारदात करना स्वीकार किया है.
गिरफ्तार आरोपियों में शाहिदा उर्फ सलमा निवासी ओड बाजार, उमरेठ, जिला आनंद (गुजरात) और हवाई सिंह निवासी जयपुर शामिल हैं. पुलिस टीम में थानाधिकारी योगेन्द्र व्यास सहित साइबर सेल व अन्य अधिकारी शामिल रहे. प्रकरण में आगे की जांच जारी है और अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.