उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: लंबे समय से फरार वारंटी पंकज गिरफ्तार

Rajasthan: उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, कल्याणपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. लंबे समय से फरार चल रहे एक स्थायी वारंटी, पंकज पिता लक्ष्मणलाल, निवासी बिछीवाड़ा, को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है.

Advertisement

यह कार्रवाई अंजना सुखवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खेरवाड़ा, और राजीव राहर, वृत्ताधिकारी, वृत्त ऋषभदेव, के सुपरविजन में की गई। इस ऑपरेशन का नेतृत्व कल्याणपुर थाना के एसएचओ (थानाधिकारी), हरिश चंद्र सउनि ने किया। टीम ने आसूचना संकलन और तकनीकी सहयोग का उपयोग करते हुए इस वारंटी का पता लगाया और उसे धर दबोचा.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पंकज लक्ष्मणलाल बिछीवाड़ा कई समय से फरार चल रहा था और पुलिस को उसकी तलाश थी। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने अपराधियों को पकड़ने और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह अभियान शुरू किया है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। इस गिरफ्तारी को भी इसी अभियान की एक महत्वपूर्ण कड़ी माना जा रहा है.

इस सफल गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में एसएचओ हरिश चंद्र सउनि (थाना पुलिस थाना कल्याणपुर) के अलावा, सुरेश कुमार कानि और मुकेश कुमार कानि भी शामिल थे। इन अधिकारियों की सूझबूझ और अथक प्रयासों से ही यह गिरफ्तारी संभव हो पाई.

स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है, जिससे क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सक्रियता और प्रभावी कार्यवाही का संदेश गया है। पुलिस प्रशासन ने दोहराया है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

Advertisements