उदयपुर: जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर योगेश गोयल के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान के तहत कोटडा पुलिस और डी.एस.टी. टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है. शुक्रवार, 22 अगस्त 2025 को नाकाबंदी के दौरान एक कार से 12 किलो 650 ग्राम अवैध गांजा जब्त किया गया और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय, गोपाल स्वरूप मेवाडा और वृताधिकारी वृत कोटडा, राजेन्द्रसिंह राठौड के सुपरविजन में पुलिस ने यह कार्रवाई की. डी.एस.टी. प्रभारी श्याम सिंह रत्नू और थानाधिकारी कोटडा मुंगलाराम की संयुक्त टीम ने कोटडा में नाकाबंदी की. इसी दौरान, एक ईको गाड़ी (नंबर GJ 09 BN 3422) को रोककर जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसमें छिपाकर रखा गया भारी मात्रा में अवैध गांजा मिला.
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गाड़ी चला रहे फिरदोस खान (पिता फरीद खान), निवासी शीतलामाता मंदिर के पास, कोटडा और उसके साथी विक्रम (पिता भरत), निवासी लाम्बाहल्दु, कोटडा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए कुल 12 किलो 650 ग्राम अवैध सूखे गांजे के साथ ईको गाड़ी को भी जब्त कर लिया.
इस संबंध में कोटडा पुलिस थाने में प्रकरण संख्या 134/2025, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस फिलहाल मामले की आगे की जांच कर रही है ताकि इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाया जा सके.
इस कार्रवाई में डी.एस.टी. टीम के हितेन्द्र सिंह, चंद्र कुमार, और थाना कोटड़ा के कुशल, पवनप्रकाश, उत्पल, महेन्द्र, लाला राम और सुरेन्द्र कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.विशेष रूप से कांस्टेबल चंद्र कुमार के योगदान की सराहना की गई है.