उदयपुर पुलिस का करारा प्रहार: एक ही झटके में 419 अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे

उदयपुर : जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर योगेश गोयल के निर्देशानुसार, जिले में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम कसने और वांछित अपराधियों को पकड़ने के लिए आज सुबह एक व्यापक अभियान चलाया गया. इस विशेष अभियान के तहत उदयपुर शहर और जिले के विभिन्न पुलिस थानों की 120 से अधिक टीमों ने एक साथ दबिश दी, जिसके परिणामस्वरूप 419 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.

 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश ओझा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय गोपाल स्वरूप मेवाडा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाड़ा अजंना सुखवाल के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई. लगभग 550 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने सुबह तड़के 615 से अधिक स्थानों पर दबिश दी.

गिरफ्तार किए गए अपराधियों में आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, आबकारी अधिनियम, हत्या/हत्या के प्रयास, लूट और डकैती जैसे जघन्य अपराधों में वांछित 9 अभियुक्त और 1 इनामी अपराधी शामिल हैं.इसके अतिरिक्त, 96 स्थायी/गिरफ्तारी वारंटी और सामान्य मामलों में वांछित 36 अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया। निरोधात्मक कार्रवाई के तहत, नए विधिक प्रावधानों के अंतर्गत 258 व्यक्तियों को पकड़ा गया.

अभियान के दौरान स्थानीय माइनर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिनियम, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और अन्य अधिनियमों के तहत 17 मामले दर्ज किए गए और 19 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.पुलिस टीमों ने 28 हिस्ट्रीशीटरों को भी चेक कर उनसे पूछताछ की.

जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि जिले में अपराधियों के खिलाफ यह सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे अपराध और अपराधियों से संबंधित किसी भी सूचना को पुलिस के साथ साझा करें, और सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी.इस बड़ी कार्रवाई से जिले में अपराधियों के हौसले पस्त होने की उम्मीद है.

 

Advertisements
Advertisement