उदयपुर पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप: विशाल प्रजापत और मानसी रावत बने ‘स्ट्रॉन्गेस्ट

उदयपुर, जिला पावरलिफ्टिंग संघ उदयपुर के तत्वाधान में आज लव कुश इनडोर स्टेडियम में 13 वीं उदयपुर जिला जूनियर , सब – जूनियर एवं मास्टर पुरुष एवं महिला क्लासिक पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता संपन्न हुई. प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में स्ट्रांग मेन का खिताब विशाल प्रजापत को दिया गया.

Advertisement

वहीं जूनियर स्ट्रांग वूमेन का खिताब मानसी रावत को दिया गया l जबकि सब जूनियर बॉयज में हरिओम निषाद मल्ला एवं सब जूनियर गर्ल्स में साधना खोईवाल बेस्ट लिफ्टर रही l प्रतियोगिता के बाद आयोजित समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह की मुख्य अतिथि जिला खेल अधिकारी महेश पालीवाल थे.

अध्यक्षता राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष दिनेश श्रीमाली ने की l विशिष्ट अतिथि उदयपुर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष तथा जिला पावरलिफ्टिंग संघर्ष के सचिव विनोद साहू एवं जिला बॉडीबिल्डिंग संघ के अध्यक्ष भूषण श्रीमाली थे l कार्यक्रम का संचालन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी चंद्रेश सोनी ने किया. प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक पूर्व अंतराष्ट्रीय खिलाडी कमलेश शर्मा एवं भूपेंद्र व्यास थे.

जानकारी देते हुए जिला पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव तथा जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष विनोद साहू ने बताया कि प्रतियोगिता के सभी विजेता खिलाड़ी 30 से 31 मार्च तक धौलपुर में आयोजित होने वाली 13 वीं राजस्थान राज्य जूनियर, सब – जूनियर एवं मास्टर क्लासिक पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में उदयपुर टीम का प्रतिनिधितव करेंगे.

Advertisements