उदयपुर: आठवें वेतन आयोग में देरी पर रेलवे कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन, सरकार को दिया अल्टीमेटम

उदयपुर: केंद्र सरकार द्वारा आठवें वेतन आयोग के गठन में हो रही देरी को लेकर पूरे देश के रेलवे कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. इसी के चलते, ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) के आह्वान पर 19 सितंबर, 2025 को शहीदी दिवस के मौके पर उदयपुर के रेलवे कर्मचारियों ने एक सशक्त विरोध प्रदर्शन किया.

यह प्रदर्शन उदयपुर सिटी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर, उदयपुर से दिल्ली जाने वाली चेतक एक्सप्रेस के समय पर किया गया, ताकि सरकार तक अपनी मांग को मजबूती से पहुंचाया जा सके. विरोध का नेतृत्व सहायक मंडल सचिव निशीथ श्रीवास्तव ने किया.

प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारे लगाए और जल्द से जल्द आठवें वेतन आयोग के गठन की मांग की. उनका कहना था कि सरकार ने पहले ही वेतन आयोग के गठन की घोषणा कर दी थी, लेकिन अब इसमें अनावश्यक देरी कर रही है, जिससे कर्मचारियों में भारी निराशा है.

इस विरोध प्रदर्शन में उदयपुर सिटी और राणा प्रताप नगर शाखा के सैकड़ों रेलवे कर्मचारियों ने भाग लिया. इनमें संजीव मलिक (शाखा सचिव), रामचरण मीणा (उपाध्यक्ष), कांतीलाल जोशियाना (अध्यक्ष), मुनेश कुमार मीणा (सचिव), ललित भारती, सुरेंद्र कुमार सोनी, बी.आर. इणकिया, रामरूप मीणा, राकेश कुमार, और विनोद कुमार जैसे पदाधिकारी शामिल थे.

प्रदर्शन में शामिल कर्मचारियों ने बताया कि सरकार की इस अनदेखी से उनके जीवनयापन पर सीधा असर पड़ रहा है. महंगाई लगातार बढ़ रही है, लेकिन उनके वेतन में कोई वृद्धि नहीं हो रही है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द ही इस मामले पर ध्यान नहीं दिया, तो यह विरोध प्रदर्शन और भी तेज होगा और देशभर में व्यापक आंदोलन शुरू किया जाएगा.

प्रदर्शनकारियों ने एकजुट होकर यह संदेश दिया कि वे अपने अधिकारों के लिए लड़ाई जारी रखेंगे और सरकार को आठवें वेतन आयोग का गठन करने के लिए मजबूर करेंगे. उनका मानना है कि यह केवल वेतन का मुद्दा नहीं, बल्कि देश के लाखों सरकारी कर्मचारियों के सम्मान और न्याय का सवाल है. इस प्रदर्शन में सभी विभागों के कर्मचारियों की भागीदारी ने यह साबित कर दिया कि यह मुद्दा पूरे रेलवे समुदाय के लिए कितना महत्वपूर्ण है.

Advertisements
Advertisement