उदयपुर: खुद से खुद को मारी गोली, लापरवाही या आत्महत्या? घंटाघर थाना क्षेत्र का मामला

Rajasthan: उदयपुर के घंटाघर थाना क्षेत्र में गलती से खुद के हाथ से चली एयरगन से युवक की बीती देर रात मौत हो गई, थानाधिकारी सुनिल शर्मा ने बताया कि घाणेराव घाटी निवासी अरविंद पालीवाल(45) पिता रामचन्द्र पालीवाल की सोमवार रात को इलाज के दौरान मौत हो गई. वे रविवार रात को इंडियन क्रिकेट टीम की जीत की खुशी मना रहे थे. तभी एयरगन लेकर बैठे हुए थे. अचानक गलती से उनके हाथ से फायर हो गया. एयरगन की नली मुंह की तरफ होने से छर्रा उनके सिर पर लग गया. इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisement

अरविन्द को घायल अवस्था मे आनन-फानन में परिजन तुरंत एमबी हॉस्पिटल के इमरजेंसी मे लेकर पहुंचे. जहां अस्पताल मे मौजूद चिकित्सकों ने तुरंत ही भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया, उपचार के दौरान सोमवार को रात करीब 11:30 साढ़े ग्यारह बजे उनकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को महाराणा भूपाल राजकीय अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया. मंगलवार को शव का पोस्टमॉर्टम हुआ. जिसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया.

मृतक के परिचित तेज शंकर पालीवाल ने बताया​ कि परिवारजनों से पूछताछ में पता लगा है कि मृतक अरविंद अपने मकान के ग्राउंड फ्लोर पर एयरगन की सफाई कर रहे थे. बाकी पूरा परिवार फर्स्ट फ्लोर पर बैठा हुआ था. उनके हाथ से गलती से फायर हो गया. आवाज सुनकर परिवार दौड़कर नीचे आया। तो अरविंद गिरे हुए पड़े थे। उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उनके परिवार में दो लड़कियां हैं.

Advertisements