उदयपुर : धौलपुर जिले के भगवान परशुराम सेवा सदन सभागार में 1 अप्रैल को संपन्न हुई 13वीं राजस्थान राज्य जूनियर, सब जूनियर एवं मास्टर पुरुष एवं महिला क्लासिक पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में उदयपुर टीम ने दो स्वर्ण , दो रजत एवं दो कांस्य पदक सहित कुल 6 पदक जीते.
यह जानकारी देते हुए जिला पावरलिफ्टिंग संघ उदयपुर के सचिव विनोद साहू ने बताया कि जूनियर महिला वर्ग में 57 किलोग्राम भार वर्ग में माही चौहान ने कुल 287.5 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता. वही 66 किलोग्राम मास्टर टू वर्ग में प्रदीप सिंह झाला ने कुल 310 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता .
47 किलोग्राम जूनियर महिला वर्ग में रिया मोची ने 197.5 किलो वजन उठाकर रजत पदक जीता. सब जूनियर बालक वर्ग में 120 किलो से अधिक भार वर्ग में रजत मीणा ने 295 किलो वजन उठाकर रजत पदक जीता.
जूनियर महिला वर्ग में 76 किलोग्राम भार वर्ग में मीमांशा जोशी ने 240 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता. वही सब जूनियर 63 किलोग्राम बालिका वर्ग में माही मीणा ने 190 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता.
इस तरह उदयपुर टीम ने दो स्वर्ण , दो रजत एवं दो कांस्य पदक सहित कुल छह पदक जीते. सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को राजस्थान राज्य पावर लिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष दिनेश श्रीमाली , महासचिव देवेंद्र साहू , इंटरनेशनल खिलाडी राजकुमारी यादव, गौरव साहू , चंद्रेश सोनी ने पदक जीतने पर बधाई एवं शुभकामनाये दी है.