उदयपुर: चमनाराम हत्या मामले में तीसरा आरोपी गोपाराम गिरफ्तार, पुलिस की कार्रवाई जारी

उदयपुर: जिले की सायरा पुलिस ने 6 मई 2025 को हुई चमनाराम गमेती की हत्या के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान गोपाराम पुत्र अरजाराम गमेती (25 वर्ष), निवासी वागुणी, सायरा, उदयपुर के रूप में हुई है. यह मामला 7 मई 2025 को हुआ था, जब मृतक के भाई रणछाराम गमेती ने सायरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. अपनी शिकायत में रणछाराम ने बताया था कि 6 मई 2025 की रात को उनके भाई चमनाराम की रेशमाराम, नंगाराम और गोपाराम ने मिलकर मारपीट कर हत्या कर दी.

Advertisement1

इस रिपोर्ट के आधार पर, प्रकरण संख्या 129/2025 भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103 (1) और 189 (2) के तहत दर्ज कर जांच शुरू की गई थी. इस मामले में पुलिस ने पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. उदयपुर के जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय गोपाल स्वरूप मेवाड़ा और वृताधिकारी, वृत्त गिर्वा सूर्यवीर सिंह के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी सायरा किशोर सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था.

आज, 11 जुलाई 2025 को इसी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए, वागुणी गांव में दबिश दी और वांछित आरोपी गोपाराम को हिरासत में ले लिया. पूछताछ के बाद उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस द्वारा अभियुक्त से आगे की पूछताछ जारी है.

Advertisements
Advertisement