उदयपुर: ब्लैकमेलिंग से तंग आकर महिला ने की थी आत्महत्या, आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर: सविना थाना क्षेत्र में एक महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना 19 जून 2025 को हुई थी, जहां एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि महिला को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया.

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, मृतका के पति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 19 जून को उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली. घटना से ठीक पहले, सिल्वर रंग की एक अल्टो कार में सवार शक्ति सिंह पुत्र मनोहर सिंह, निवासी अखेपुर, सलूम्बर, उनके घर के पास आया और हॉर्न बजाकर महिला को बाहर बुलाने लगा. जब महिला ने बाहर आने से मना किया, तो आरोपी ने उसे फोन पर धमकियाँ दीं. इन धमकियों के कारण महिला मानसिक रूप से इतनी प्रताड़ित हो गई कि उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.

मामले की गंभीरता को समझते हुए, जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा और वृताधिकारी छगन पुरोहित के सुपरविजन में थानाधिकारी अजय सिंह राव के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. इस टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी शक्ति सिंह को धर दबोचा.

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया है कि वह मृतका को उसके वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा था. वह लगातार उसका पीछा कर उसे मानसिक रूप से परेशान कर रहा था, जिसने महिला को आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर कर दिया.

Advertisements
Advertisement