उदयपुर: जिले में सायरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. पनेर गांव में हाईटेंशन बिजली लाइन (33 केवी) से करंट लगने से दो युवकों की मौत हो गई. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि ये युवक बिजली के तार चोरी करने की कोशिश कर रहे थे, तभी करंट की चपेट में आ गए.
बिजली निगम को शुक्रवार सुबह 9 बजे तक पानेर गांव में बिजली आपूर्ति बंद होने की सूचना मिली. इस पर निगम के कर्मचारी फॉल्ट तलाशने के लिए निकले. खेतों में पहुंचने पर उन्हें टूटी हुई बिजली लाइन और पास में ही दो युवकों के झुलसे हुए शव पड़े मिले.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को सायरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. दोनों मृतकों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से बिजली तार काटने के औजार और अन्य सामान भी बरामद हुआ है, जिससे आशंका है कि युवक तार चोरी करने आए थे.
पुलिस ने दोनों मृतकों का हुलिया सोशल मीडिया पर वायरल किया है, ताकि उनकी पहचान हो सके. साथ ही यह भी आशंका जताई जा रही है कि तार चोरी की इस वारदात में इनके और भी साथी शामिल हो सकते हैं, जिनकी तलाश की जा रही.