उदयपुर : भीण्डर थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ मारपीट कर आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने और ब्लैकमेलिंग करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.प्रार्थी मनीष कुमार पुत्र भंवरलाल निवासी नांगलिया, थाना खैरोदा ने 18 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 17 जुलाई की रात वह और उसका साथी विक्रम, अपनी बुआ के घर आमलिया जा रहे थे.
रास्ते में वनखण्डेश्वरी माताजी के चबूतरे के पास कुछ युवकों ने दोनों से मारपीट की.बाद में मनीष को एक खण्डहरनुमा स्कूल में ले जाकर उसकी आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो बनाया और वायरल करने कि धमकी देते हुए 5000 रुपये की मांग कि, प्रार्थी द्वारा इनकार करने पर आरोपियों द्वारा बनाये गए आपत्तिजनक वीडियो को करते हुए फिर से मारपीट किया.
मामले में भीण्डर पुलिस ने प्रकरण संख्या 126/2025 दर्ज कर भारतीय न्याय संहिता 2023 की धाराएं 115(2), 126(2), 308(2), 189(2) तथा आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत कार्रवाई शुरू की.जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल एवं वृताधिकारी राजेन्द्र जैन के सुपरविजन में थानाधिकारी पूनाराम मय टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों राजू उर्फ राजकुमार (24), रामचन्द्र (24), नारायणलाल (22), कमलेश पुत्र किशन। ये सभी आरोपी आमलिया, बोरतलाई निवासी हैं। को गिरफ्तार किया.
चारों आरोपियों को 22 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.